Vedic Maths Course || वैदिक मैथ्स कोर्स

यदि आप वैदिक गणित का विशेषज्ञ बनना चाहते हैं। तो आपको वैदिक मैथ्स कोर्स (Vedic Maths Course) को करना चाहिए । क्योंकि हम जानते हैं बिना किसी प्रमाण पत्र का कोई विशेषज्ञ नहीं माना जाता है ।और किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में वैदिक गणित का शिक्षक बनने के लिए प्रमाण पत्र का होना जरूरी है

Vedic Maths Course

जगन्नाथ पूरी मठ उड़ीसा के 143वें शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी भारतीकृष्णतीर्थ जी महाराज द्वारा रचित वैदिक गणित के वैदिक मैथ्स कोर्स जो कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली द्वारा विकसित किया है को आज भारत के अनेक विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में एकवर्षिय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, छः मासिक प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम एवं वैल्यू एडैड कोर्स (Value Added Course) के रुप में संचालित किया जा रहा है।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के वैदिक गणित के अनेकों विशेषज्ञो द्वारा देश अथवा विदेशों में छात्रों एवं आचार्यायों के प्रशिक्षण के लिए अनेक कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जो कि गणित के सभी शाखाओं जैसे अंकगणित(Arithmetic) , बीजगणित (Algebra), ज्यामिति (Geometry), अवकलन (Calculus), संख्या सिद्धांत (Number Theory) इत्यादि को सरल तथा रोचक ढंग से सिखने और सिखाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

Vedic Maths Course in DU (Delhi University)

वैदिक गणित के बढ़ती लोकप्रियता के कारण देश के प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) में भी वैदिक गणित का कोर्स शुरू किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में वैदिक गणित का वैल्यू ऐडेड कोर्स के रूप में शुरुआत किया गया है ।

निम्नलिखित college में वैदिक गणित वैल्यू ऐडेड कोर्स (Value Added Course) को शुरू किया गया है।

Vedic Maths Course in Chaudhary Charan Singh University ( CCSU)

वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University ,CCSU) , मेरठ, उत्तर प्रदेश में वैदिक गणित के एक वर्षीय वैदिक गणित सर्टिफिकेट कोर्स के साथ-साथ स्नातक स्तर के पर 100 अंक के वैदिक गणित के अनिवार्य पाठ्यक्रम के सहारे वैदिक गणित का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Vedic Maths Course in Indira Gandhi National Open University (IGNOU)

 

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) में भी वैदिक गणित का कोर्स शुरू किया गया है।

Certificate in Vedic Ganit (CVG)

Minimum Duration: 6 Months
Maximum Duration: 2 Years
Course Fee: Rs. 2,000
Minimum Age: No bar
Maximum Age: No bar

Eligibility:

10+2 or its equivalent

Fee structure : Rs. 2000/- + Rs. 200/- Registration fee

 

Types of Courses in Vedic Maths || वैदिक मैथ्स कोर्स के प्रकार

  • Certificate Course in Vedic maths  (वैदिक गणित सर्टिफिकेट कोर्स)
  • Diploma Course in Vedic maths  (वैदिक गणित डिप्लोमा कोर्स)
  • Value added course in Vedic maths  (वैदिक गणित वैल्यू एडैड कोर्स)
  • Choice Based Credit System (CBCS)  (चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम )
  • Vedic Maths teacher training course (वैदिक गणित शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स)
  • Udemy Vedic maths course  (यूडेमी  वैदिक गणित कोर्स)

वैदिक गणित के लिए ऑनलाइन कोर्स (online course) भी उपलब्ध है। जिसे  ऑनलाइन क्लास (online classes ) लेकर भी वैदिक मैथ्स का online certified course किया जा सकता है।

वैदिक मैथ्स के विशेषज्ञ बनने के लिए  वैदिक मैथ्स टीचर ट्रेनिंग (Vedic Maths Teacher Training ) प्रोग्राम भी उपलब्ध है।

1 thought on “Vedic Maths Course || वैदिक मैथ्स कोर्स”

Leave a Comment

error: Content is protected !!